- माधोपुर गांव में बही हनुमत भक्ति की संगीतमय धारा
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड की चनचौरा पंचायत के माधोपुर गांव में मंगलवार की रात पवनसुत हनुमान की भक्ति रस की धारा बही। पं. कौशलेंद्र मिश्र ने अपने संगीतमय उद्बबोधन में कहा कि हनुमान जी महाराज सब का कल्याण करने वाले हैं। राम नाम की जहां चर्चा होती है, वहां हनुमान जी स्वतः पहुंच जाते हैं।पं. मिश्र ने कहा कि रामदूत हनुमान की कृपा भक्तों पर पड़ते ही वह भक्ति की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। पं. कौशलेन्द्र ने हारमोनियम पर हनुमान चालिसा की संगीत मय पाठ की। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लोकगायक रामेश्वर गोप ने प्रेम प्रसाद रउरा पाईं ए पवनसुत, गायत्री ठाकुर की रचना अष्टसिद्धि नव निधि के दाता संग में अंजनी माता हमरा पाता बावे, व महेन्द्र मिसिर की रचना पर आधारित हनुमान भजन बजरंगी हो कब लेब सुधिया हमार…। गाया। जिसे उपस्थित श्रोता व दर्शक मंडली भी झूम झूम कर गाया व भक्ति रस में गोते लगाये।मौके पर अशोक उपाध्याय, जग्गू प्रसाद, रौनक मिश्र, धर्मेन्द्र मिश्र, नागेन्द्र मिश्र ,पिंटू कुमार आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा