राष्ट्रनायक न्यूज।
सीतापुर। रामकोट क्षेत्र के बाबा अचूकनाथ धाम अर्थाना में हो रही रुद्र महायज्ञ की कन्या भोज के साथ पूर्णाहुति हुई। मुख्य यजमान डॉ विजय बाजपेयी एवं पंकज मिश्रा ने कन्या भोज में कन्याओं को अपने हाथ से भोजन कराया एवं कन्याओं को दक्षिणा प्रदान की। बाबा अचूक नाथ धाम के स्वयं सेवकों ने बड़े ही भाव से भंडारे में भक्तों को प्रसाद वितरित किया। वहीं वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा दिन में धनुष यज्ञ का मंचन भी किया गया। रामलीला को देखने के लिए दूर दूर से लोग बाबा धाम मे आए। इसी के साथ यज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न हुई। इस दौरान बाबा अचूक नाथ धाम के समस्त स्वयंसेवक अपने विशेष परिधान में नजर आए। इस अवसर पर कुंजबिहारी मिश्र मोनू बाबा एवं बाबा अचूक नाथ धाम के सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी