राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के माधोपुर बड़ा गांव में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया है। इस संबंध में घायल व्यक्ति माधोपुर बड़ा गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह ने तरैया एक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें गांव के ही बिगू सिंह, ललन सिंह, और सुशील सिंह, को आरोपित किया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह सुरेंद्र सिंह और हरेंद्र सिंह के यहां बैठा हुआ था, तभी आरोपीगण आए और गाली गलौज करते हुए उसे लाठी-डंडा से मारने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसके पॉकेट से 63 सौ रुपये निकाल लिए और गले में गमछा फंसाकर जान मारने की नियत खीचने लगे। जब वह बेहोश हो गया तो उसे खेत में फेंक कर आरोपीगण वहां से फरार हो गए। हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग आए और उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल तरैया ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव