पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बातें कन्या मध्य विद्यालय मशरक के वर्तमान प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार ने बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका सविता कुमारी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,शिक्षक नेता कुमार प्रमोद समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें अंग वस्त्र देकर और पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सविता कुमारी को सम्मानित किया गया।शिक्षक शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत शिक्षिका सविता कुमारी के कुशल नेतृत्व, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, हमेशा हंसमुख व्यवहार, छात्राओं के प्रति समर्पित, आदि गुणों के साथ अपना पूरा जीवन काल अनुशासित सेवा के बारे में बताया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि उनके ऊपर और भी जिम्मेदारी बढ़़ जाती है। जिनका वह बखूबी से निर्वहन करते हैं। प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात उनका दायित्व समाज और परिवार में और अधिक बढ़ जाता है।वह समाज सेवा व देश हित के कार्यों में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षिका सविता कुमारी ने कहा कि शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए। शिक्षक को हमेशा समय का ध्यान रखकर शिक्षण कार्य को करना चाहिए और बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करके हम शिक्षण कार्य करें। कार्य के प्रति सजग रहें।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण