नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पुरवारी पट्टी गांव में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी राम स्वरूपा देवी की 70 वी पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्यतिथि बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,सीआई अविनाश कुमार समेत सैकड़ो आगत अतिथियो ने उनके तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजिल दी।सभी वक्ताओं ने बहुरिया के कृति ब्यक्तित्व उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा अमनौर के धरती का सौभाग्य है कि बहुरिया जैसी बिरंगना मिली जिनके नेतृत्व में मढौरा के महता गाछी में सात गोरे को मारकर देश की आजादी में अहम योगदान स्थापित किया है।ऐसे पुण्य आत्मा के चरणों मे शिष्य नवना गौरव की बात है।कांग्रेस नेता पूर्व एमएलसी प्रत्यासी सुशांत कुमार सिंह देश की स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस पार्टी के एक एक लोगो ने अपने खून के एक एक कतरा धरती को कुर्बान किया है।हम सभी जिस स्वतन्त्र देश मे आजाद पंछियों की तरह भर्मण कर रहे है निशिचित रूप से बहुरिया राम स्वरूपा देवी व जयमंगल महतो जैसे पुण्य आत्मा का अहम योगदान को भुलाया नही जा सकता।इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जयन्त सिंह, ललन सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज तिवारी,अमरेंद्र सिंह कश्यप, मनबोध सिंह, पंकज मिश्रा, प्रभात सिंह, समेत दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि शिक्षाविद शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा