नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित चिल्ड्रेन्स कप कराटे चैंपियनशिप बिहार सीजन- 2 में अमनौर के बच्चों ने गोल्ड मेडल लाकर किया जिला का नाम किया रौशन। इस खेल में एक मात्र इस जिले से अमनौर के आकाश इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने ही भाग लिया था बिद्यालय के निदेशक उलालउल हक ने बताया कि कराटे चैंपियनशिप में अमनौर के रूपा, फिरदोष, शिवम आलिया ने बेहतर प्रदर्शन कर इस खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि सावन, शाहिद, शिवांग, एवम ज्ञानेन्द्र ने सिल्वर मेडल जबकि सोहेव, राजवीर, अरमान, दिब्यनसु, निशान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए।इन विजयी खिलाड़ियों को स्टेट एसोसियन के अध्यक्ष पंकज कामनी ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया। ग्रामीण स्तर पर भी अब कराटे चैंपियन शिप में बच्चे उभर रहे है।यह गौरव की बात है। बिद्यालय के प्रभारी अर्ष आर्या व मुन्ना गिरी ने बच्चों को बिद्यालय लौटने पर उन्हें पुरस्कृत किया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी