राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। एनपीएस को रद्द करने एवं पुरानी पेंशन की मांग को लागू करने को लेकर अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय आह्वान पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में समूचे देश से 8दिसंबर को शिक्षक कर्मचारी अपने चित्रांकित मांग पुरानी पेंशन हेतु हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारी भाग लेंगे। जिसमें सूबे बिहार से भी तीन सौ कर्मचारी भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू’ एवं महासचिव तसौवर हुसैन ने दी। उन्होंने बताया कि देश भर के शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर जागृत हो उठे है। राष्ट्रीय शिक्षक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर बिहार प्रदेश राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ लगातार संघर्ष में है। पुरानी पेंशन की बहाली समय की जरूरतहै। यह कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा से जुडा हुआ है। पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी का सहारा है जिसे लागू करना संवैधानिक अधिकार है। वहीं उन्होंने आगे बताया कि इस दिशा में कुछ प्रदेश की प्रगतिशील सरकार पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा भी कर चुकी है और अभी कुछ तैयारी में है। ज्ञातव्य हो कि उक्त कन्वेंशन में केंद्रीय सरकार की गलत आर्थिक नीतियो के खिलाफ पुरानी पेंशन को लेकर एक व्यापक राष्ट्रीय आन्दोलन की रूप रेखाभी तय की जाएगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव