राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। हत्या के करीब दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रसाशन द्वारा अब तक नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही होने से आहत मृतक के पिता ने मुख्यमंत्री समेत पुलिस के वरीय अधिकारियों के समक्ष लगाई न्याय की गुहार। बताते चले कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहियां गांव के युवक इंजीनियरिंग के छात्र राज रंजन सिंह की लगभग दो माह पूर्व चाकू गोदकर की गई हत्या के संबंध में मृतक के पिता अशोक कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि स्थानीय पुलिस घटना में नामजद पांच अभियुक्तों में से तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में अभी तक नाकाम रही है। फरार चल रहे अभियुक्तों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों की भी हत्या करने की धमकी दी जा रही है। जिससे मेरे परिवार के लिए अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आवेदन में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव