पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के 13 पैक्स में एक नवम्बर धान खरीद का काम तेजी से चल रहा है। हालांकि एक माह बाद भी प्रखंड को धान खरीद का लक्ष्य प्राप्त नही हो पाया है। बीसीओ मशरक श्रीकांत कुमार द्वारा बताया गया कि अगले एक दो दिन में लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा। पैदावार कम होने के बावजूद भी प्रखंड के 13 पैक्स में 2894 क्विंटल धान की खरीददारी बुधवार तक होने की बात कही गई है। सबसे अधिक कवलपुरा पैक्स में हुई है। इसके अलावे दुरगौली, नवादा सहित अन्य पैक्स में धान खरीददारी में तेजी है। हालांकि किसान भुगतान की प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से धीमी है। इधर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से इस बावत पूछे जाने पर बताया गया कि भुगतान की प्रक्रिया पैक्स द्वारा ऑनलाइन किसान को किया जा रहा है चालू । वही धान क्रय को लेकर लक्ष्य निर्धारण की सूचना मुख्यालय से नही मिलने की बात बताई गई। प्रखंड पैक्स अध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि धान खरीद करने वाले पैक्स के सी सी अकाउंट में एक लॉट 433 क्विंटल की राशि आई है । जो पैक्स 433 क्विंटल खरीद चुके है वो अगली राशि नही आने के कारण खरीद नही कर पा रहे है। प्रति क्विंटल 2040 रुपया के दर से खरीद करनी है। इधर मिल का चयन नही होने की वजह से पैक्स से धान की ढलाई मिल तक नही हो पा रही है । किसान बताते है कि भुगतान समय से नही होने की वजह से भी परेशानी हो रही है। वही मौसम की बेरुखी बारिश कम होने की वजह से पैदावार नही हो पाना भी निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में मुश्किल पैदा करेगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव