मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई। कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में रविवार की देर शाम शौच करने के दौरान वृद्ध महिला गहरे पानी में गिर पड़ीं और पानी के तेज बहाव में चली गई। परिजनों द्वारा थाना पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव और गांव वालों की सहयोग से खोजबीन की पर अंधेरा और चारो तरफ गहरा पानी होने की वजह खोज से खोजबीन रोक दी गई। सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू की तो चेमनी के पास चवर से शव बरामद किया गया पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान कर्ण कुदरिया गोपी टोला वार्ड-4 निवासी स्व नारायण ठाकुर की 80 वर्षीय पत्नी लालमति देवी के रूप में हुई। मामले में परिजनों ने बताया कि शौच करने के लिए मकान के पीछे ऊंचे स्थान पर गयी वही मकान के पीछे पानी के तेज बहाव में मे पैर फिसलने से गिर गई और तेज बहाव में चली गई। खोजबीन की गई पर बाढ़ के पानी में गांव से दूर चवर में शव को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर शर्मा ने बताया कि परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा साथ ही कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपए भी दिये जाएंगे


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन