राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिनांक-30.11.22 को नगरा ओ0पी0 का वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा निरीक्षण हेतु नगरा ओ0पी0 पहॅुचकर सबसे पहले सलामी परेड लिया गया तथा इसके उपरांत ओ0पी0 पर उपस्थित सभी चौकीदारों का चौकीदारी परेड लेकर उन्हें उनके कर्तव्यों के बारे में बताते हुए कर्तव्यों के निर्वहन संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। तत्पश्चात् थाना पर उपस्थित ओ0पी0 अध्यक्ष, नगरा ओ0पी0 सहित सभी पुलिस पदाधिकारीयों/कर्मियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन, अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था संधारण एवं कांडो के गुणवŸाापूर्ण त्वरित निष्पादन एवं वांछितों की गिरफ्तारी तथा पूर्व के कांड में प्राप्त कुर्की/वारंट का तामिला कराने एवं दागियों के संदर्भ में विस्तृत जॉच करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान ओ0पी0 भवन/परिसर, पुलिस पदाधिकारी/बल के आवासीय बैरेक का भ्रमण कर साफ-सफाई/रख-रखाव तथा ओ0पी0 में जप्त वाहनों को Segregate करते हुए उनके नीलामी हेतु संबंधित को प्रस्ताव भेजने हेतु आवश्यक निर्देश देने के उपरांत ओ0पी0 के सभी अभिलेखो एवं पंजीयों की जॉच की गई। जॉच के दौरान अभिलेखो व पंजीयों के संधारण में मिली त्रुटियों के सुधार हेतु कई निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु प्रभावकारी गश्ती करने एवं मद्यनिषेध कानून के अनुपालन सहित अन्य विभागीय कार्यो के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा आगंतुको का विशेष ध्यान रखते हुए थानाध्यक्ष सहित थाने में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारी/कर्मी को आगंतुको के साथ विनम्रता/शालीनता पूर्वक पेश आने, उनकी समस्यों को हल करने हेतु हर संभव प्रयास करने, उन्हे आवेदन लिखने के लिए पेपर और पेन की आपूर्ति करने, बैठने के लिए उचित व्यवस्था करने, उनके साथ भाषा का सही प्रयोग करने तथा उनके पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने हेतु सख्त निर्देश दिया गया। साथ हीं वाहन जॉच के क्रम में वृद्ध/लाचार/बिमार व्यक्तियों तथा रेल/हवाई यात्रा एवं आवश्यक/ आपातकालीन कार्य के लिए जाने वाले व्यक्तियों को अनावश्यक अधिक समय तक रोक कर उनका समय बर्बाद न करने तथा संदिग्ध, ट्रिपल लोडिंग एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को सघन जॉच कर आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने हेतु दिशा-निर्देश दिया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव