बहरौली मुखिया के माध्यम से चल रहा है आधा दर्जन सामूहिक किचेन
वार्ड 01,03,05,06,08 एवम 10 में चल रहा है किचेन
मुखिया अजित सिंह के सौजन्य से चल रहा है सामूहिक किचेन
उपमुखिया प्रतिनिधि ने बायो शौचालय, नाव और एनडीआरएफ टीम का मांग प्रशासन से की
मशरक (सारण):- प्रखण्ड क्षेत्र के लगभग हर बाढ़ पीड़ित पंचयात में सामूहिक किचेन चलाया जा रहा है। इसी बीच बहरौली पंचयात में भी बहरौली पंचयात के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैम्प बनाकर के उनको अच्छा भोजन,शुद्ध पेयजल,रहने का समुचित व्यवस्था बहरौली मुखिया अजित सिंह ने अलग-अलग ऊंचे स्थानो पर कराए है। बहरौली मुखिया अजित सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से हमारे पंचयात में बाढ़ पीड़ितों के लिए अलग-अलग राहत कैम्प बनाकर के उनको सभी प्रकार का व्यवस्था कराया जा रहा है। सभी कैम्प पर एक टीम बनाकर के मदद किया जा रहा है। हर कैम्प पर खाना बनाने वाला,खाना खिलाने वाला,बच्चे, रोगी और बुजुर्ग महिला-पुरुष का विशेष ध्यान रखना हर तरह के जिम्मेदारी के साथ कैम्प चलाया जा रहा है। कैम्प को दो भागों में विभाजित करके पुरुष वर्ग के साथियों के लिए अलग और माताओं-बहनों के लिए हर कैम्प पर अलग-अलग व्यवस्था किया गया है। साथ ही साथ मुखिया ने बताया कि वार्ड 01,03,05,06,08 एवं 10 में सामूहिक किचेन का व्यवस्था कराया गया है। वार्ड 03 कैम्प पर बहरौली उपमुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद ने बताया कि पंचयात में अभी भी बाढ़ पीड़तों के लिए बायो शौचलय, 4 नाव और एनडीआरएफ़ टीम को प्रशाशन के तरफ से व्यवस्था कराना चाहिए। वार्ड 01 कैम्प की जिम्मेदारी अनिल सिंह,दिनेश्वर साह,अपसर साह,वार्ड 03 कैम्प की जिम्मेदारी उपमुखिया प्रतिनधि ललन प्रसाद,मंटू कुमार,वीरेन्द्र प्रसाद,वार्ड 05 कैम्प की जिम्मेदारी स्वक्षग्रही राहुल सिंह,वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद,विशाल कुमार,बुधु राउत वार्ड 06 कैम्प की जिम्मेदारी वार्ड सदस्य संजय कुमार,शिसुपल साह, ललन साह और सुशील कुमार वार्ड 08 कैम्प की जिम्मेदारी उपसरपंच जयकिशोर प्रसाद,वार्ड सदस्य अशोक प्रसाद,वार्ड सदस्य विनय कुमार,ह्रदेव प्रसाद राय, प्रिंन्स कुमार यादव,परवेज आलम वार्ड 10 कैम्प का जिम्मेदारी वार्ड सदस्य मुकेश ओझा,पंच रामाशंकर ओझा,रमेश ओझा राजेन्द्र शर्मा,साहेब सहनी, बिटू बाबा और योगेंद्र बैठा को दिया गया है। हालांकि इसके ऊपर नोडल पदाधिकारी रूप पंचयात सचिव रबिन्द्रनाथ राय के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन