पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के दुरगौली पंचायत के चान्दबरवां गांव में शुक्रवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत हुई । पहले सैकड़ों की संख्या में महिलाओं, कन्याओं तथा पुरुषों ने गाजे-बाजे के साथ बड़वाघाट घोघारी नदी घाट से जलभरी की। वहीं जुलूस के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव की परिक्रमा करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। जहां पंडित सुरेश पाण्डेय, रमेश पाण्डेय व अन्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अष्टयाम की शुरुआत हुई। यजमान के रूप में तारा चन्द सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी पिंकी देवी थे। जुलूस का नेतृत्व पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी निरंजन सिंह,अजय सिंह,अरविन्द सिंह,संजय सिंह,पंचायत समिति प्रतिनिधि शशिभूषण सिंह, धनुप्रताप सिंह, लक्की सिंह,अखिलेश सिंह, संजीव कुमार सिंह,पंच सदस्य मनोकामना सिंह व अन्य ने श्राद्धा पूर्वक भाग लिया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा