- मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा पोखरा के समीप का है
- पीड़ित ने चार अज्ञात अपराधियों को आरोपित कर दर्ज कराई प्राथमिकी
- एनएच पर दिनदहाड़े लूट की घटना से स्थानीय लोग चिंतित
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। कट्टे का भय दिखाकर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति से हजारों रुपये नकद एवं एक लाख रुपये से अधिक के आभूषण लूटकर फरार हो गए। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरा पोखरा के समीप का है। पीड़ित सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मानोपाली निवासी संतोष कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें चार अज्ञात अपराधकर्मियों को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि सुबह 09 बजे के करीब भगवानपुर से अपने घर लौट रहा था। तभी पिपरा पोखरा के आगे पुल के पास पीछे से दो अपाची बाइक पर सवार चार युवक पीछे से आये और मुझे घेर लिया। तथा कट्टा का भय दिखाकर मेरे पॉकेट में रखे चार हजार पांच रुपये नकद, एक मोबाईल, एक सोने का चेन, एक ब्रासलेट और दो अंगूठी छीनकर चारों अपराधी पुनः भगवानपुर की ओर फरार हो गए। पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि सभी अपराधी मफलर से अपना चेहरा ढंके हुए थे। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।
दिनदहाड़े लूट की घटना से स्थानीय लोग चिंतित
दिनदहाड़े एनएच पर लूट और छिनतई की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोग काफी चिंतित दिख रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना स्थल के आसपास में कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है।बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कारगर कदम नही उठाया गया है। जिससे अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में लोग अपने को असुरक्षित महशुस कर रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा