- परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय के माताजी के श्राद्धकर्म में जुटी शिक्षकों की भीड़
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ लगातार कार्यरत है और आगे भी पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करता रहेगा। ससमय वेतन भुगतान से लेकर लंबित एरियर के भुगतान तक के लिये प्रयास किया जा रहा है। उक्त बातें परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी समरेंद्र बहादुर सिंह ने शुक्रवार को पैगम्बरपुर में शिक्षकों को संबोधित करते हुए कही। जिलाध्यक्ष बनियापुर के प्रखंड अध्यक्ष बिनोद राय के माताजी के श्राद्धकर्म में शामिल होने पहुँचे थे। जहाँ पहले से सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद थे।इसके बाद सभी शिक्षकों ने प्रखंड अध्यक्ष के माताजी के प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।मौके पर बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह, डी डी ओ मोहम्मद जलालुद्दीन, संजय यादव इंद्रजीत महतो, मंजयलाल कुशवाहा, विजय प्रसाद, भोला प्रसाद,इरसाद अली, गयासुद्दीन, धनंजय पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या शिक्षक मौजूद थे।
फोटो(श्रद्धांजलि अर्पित करते जिलाध्यक्ष एवं शिक्षकगण)।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव