राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण छपरा के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, संयुक्त सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी डॉ. जफर हुसैन, कोषाध्यक्ष डॉ रजनीश कुमार, राज्य कार्यकारिणी के सदस्य कुमार अर्णज़ के साथ हलखोरी साह उच्च विद्यालय, मांझी सारण में पहुंचकर इस विद्यालय की एक शिक्षिका रंजना कुमारी के द्वारा अपने ही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रहसुल एहरार खान के ऊपर दुपट्टा खिंचने का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर जिला संघ में भी एक आवेदन पत्र दिया था। उक्त घटना के संदर्भ में जिला संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जांच के क्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों से एक-एक करके आरोप की सत्यता के बारे पूछ-ताछ की। सभी ने इस तरह की कोई भी घटना विद्यालय में नहीं होने की बात कही। बाद में उपस्थित छात्रों व विद्यालय पोषक क्षेत्र के बहुत से ग्रामीणों से भी मामले की जानकारी लेने का प्रयास किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधन समिति के सदस्य एवं विधायक प्रतिनिधि मो फैज़ान आलम, दलन राय, संतोष कुमार सिंह, संदीप कुमार, जयप्रकाश गिरी, श्रवण कुमार, रविन्द्र कुमार रवि, अंजनी कुमार चौबे, आदेशपाल गौतम ठाकुर, राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार प्रसाद, विवेक कुमार आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा