राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि परिषद का 64वां प्रदेश अधिवेशन सारण की धरती पर होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6,7 और 8 जनवरी 2023 को अभाविप का 64वां प्रदेश अधिवेशन सारण जिले में आयोजित होगी। जिसमें पूरे बिहार से लगभग दो हजार की संख्या में शिक्षक छात्र एवं छात्रा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अभाविप का प्रदेश अधिवेशन प्रत्येक वर्ष अलग-अलग जिलों में आयोजित होता है । इस क्रम में पुनः दूसरी बार सारण मैं इसका आयोजन होने जा रहा है। अधिवेशन में बिहार का लघु दर्शन देखने को मिलेगा वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पाण्डेय ने बताया कि सन 2000 में सारण जिले में संगठन का प्रदेश अधिवेशन छपरा में सम्पन्न हुआ था। जिसके लम्बे अवधि करीब 22 वर्षों के बाद बाद पुनः प्रदेश अधिवेशन कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। अधिवेशन की घोषणा छपरा में होने से यहां के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। इस बार का अधिवेशन बहुत ही ऐतिहासिक होगा। उन्होंने बताया कि हमारा छपरा पूरे बिहार से आए प्रतिनिधियों के आतिथ्य एवं स्वागत के लिए तैयार है। आने वाला 6, 7 और 8 जनवरी छपरा के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। माैके पर जिला संयोजक प्रशांत कुमार सिंह, नगर मंत्री रवि शंकर चौबे, शोध कार्य प्रमुख विशाल कनौजिया, रितेश कुमार, नगर सह मंत्री गुलशन कुमार, मधु शर्मा, रिविलगंज नगर मंत्री सचिन चौरसिया आदि उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी