राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। राम जयपाल कॉलेज के संस्थापक शिक्षक सह पूर्व प्राचार्य डॉ लालबाबू राय उर्फ सरदार जी की 10 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, रजिस्ट्रार प्रो. आरपी बबलू, पूर्व राज्य मंत्री उदित राय सहित कॉलेज के प्राचार्य अन्य शिक्षक व कर्मचारियों ने राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। कुलपति प्रोफेसर अली ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि सरदार जी की सहृदयता व अपने कार्य के प्रति समर्पण भाव अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणादाई है। पूर्व राज्य मंत्री श्री राय ने अपने समय के संस्मरण को कार्यक्रम में साझा किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा, शिक्षक, शिक्षण पद्धति सब में काफी बदलाव हुआ है। आगत अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. इरफान अली ने कहा कि कालेज प्रशासन अपने पूर्वजों को हमेशा श्रद्धा भाव से याद करता रहता है। उन्होंने कहा कि सरदार जी के कृतित्व कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान जेपी विश्वविद्यालय के कुलपति ने कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री उदित राय को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया। वही प्राचार्य प्रोफेसर इरफान अली ने कुलपति को तथा कॉलेज के शिक्षक डॉ. शकील अहमद आता ने रजिस्ट्रार को बुके व शॉल देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री जितेंद्र राय भी आने वाले थे हालांकि अचानक मुख्यमंत्री के साथ किसी कार्यक्रम में वे उपस्थित नहीं हो सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा