राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव में शुक्रवार की शाम कुंआ में डूबने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक मदनसाठ गांव निवासी राजू कुमार साह का पुत्र राज कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार शाम को मृतक खेलने के लिए घर से बाहर निकला था। कुछ देर बाद जब वह नहीं दिखा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। शक होने पर घर से कुछ ही दूर स्थित कुंए में जब तलाशी ली गई तो उसका शव बरामद हुआ। इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। स्थानीय मुखिया राम बहादुर सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव