दरियापुर के ड्राइवर की गुजरात में सड़क दर्घटना में हुई मौत
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। दरियापुर थाना क्षेत्र के कोनवा निवासी लक्ष्मण राय के 28 वार्षिय पुत्र रामधनी राय की गुजरात के कच्छ जिले के भटाऊ में हुए कँटीनर की आमने सामने की टक्कर बुरी तरह से घायल हो गए थे जिसके बाद साथी ड्राइवर ने जे के हॉस्पिटल अदानी में भर्ती कराया था तीन दिन से चल रहे इलाज के दौरान शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया।मिली जानकारी के अनुसार श्री कच्छ जनरल मजदूर संघ गुजरात के अध्यक्ष संतोष मिश्रा के प्रतिनिधि नागेश्वर राय उर्फ साधु जी ने परिजनों को फोन पर सूचना दी।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई।छोटा भाई गोलू कुमार, बहन छोटी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है।गुजरात मजदूर संघ के नेता नागेश्वर राय व उनके गांव के ड्राइवर साथी मित्र शव को लेकर निजी वाहन से घर के लिए चल दिये है शव कल तक गांव पहुचने की सम्भावना जताई जा रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि