भारत स्काउट गाइड गड़खा की इकाई ने पौधे को रक्षा सूत्र बांध कर, सभी को दिलाया गया शपथ

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा गड़खा इकाई के बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप गड़खा बसंत के लीडर आशीष रंजन में इस कार्यक्रम को किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से पौधे को रक्षाबंधन बांध कर ये प्रण लेना था कि न ही हम हरे पेड़ पौधे को काटेंगे और नही हम किसी को काटने देंगे, सभी स्काउट स्काउट ने ये प्रण लेते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा कौन करेगा हम करेगे , हम करेंगे । इसी बीच कार्यक्रम में वर्चुवल रूप से जुड़े व कार्यक्रम की रूप रेखा को तैयार करने वाले सारण ज़िले के DOC आलोक रंजन जी इन्होंने कहा कि ऐसी कार्यक्रम ज़िले में कभी कभी ही होती हैं, लेकिन आशीष ने आज इस कार्यक्रम को कर पूरे सारण को गौरववान्वित महसूस करवाया हैं। उसी बीच कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जुड़े सारण ज़िले के एडवांस स्काउट शिक्षक ज्योति भुसन सिंह ने कहा कि ज़िले में ऐसी कार्यक्रम होते रहना चाहिए , इस कार्यक्रम से सभी लोगो को सिख लेना चाहिए और पर्यावरण को कैसे बचाये उसके लिए हमे एक- एक पेड़ भी लगाने होंगे। कार्यक्रम में उपस्थित विशाल कुमार, दीपक कुमार , विशाल कुमार, अभिनय कुमार, आदित्य नारायण सिंह, नैतिक सिंह व कई एक ज़िले के पदाधिकारीगण वर्चुवल रूप से जुड़े ।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम