राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/एकमा (सारण)। एकमा थाना परिसर में सदर एसडीपीओ एमपी सिंह की अध्यक्षता में रविवार को एक सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एकमा सर्किल के सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय को क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मीडिया कर्मियों व पुलिस कर्मियों के द्वारा अंगवस्त्र, फूल माला व उपहार भेंटकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। समारोह के दौरान मंच का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष पं. अविनाश चंद्र उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि एसडीपीओ सदर एमपी सिंह ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त बालेश्वर राय ने अपने सेवाकाल में अपने कर्तव्यों के पालन के माध्यम से जनता के बीच आदर्श स्थापित किया है। आम-आदमी के साथ श्री राय का व्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा है। कठिन परिस्थितियों में भी पूरे धैर्य के साथ जिस तरह इन्होंने उत्पन्न परिस्थितियों का समाधान निकाला है, वह पुलिस विभाग के लिए अनुकरणीय है। समारोह वक्ताओं ने श्री राय को कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार व आम जनता का सच्चा हितैषी बताया। पुलिस विभाग में रहते हुए श्री राय ने सादगी व सज्जनता की मिसाल पेश की है। वहीं सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने अपने सम्मान में कार्यक्रम आयोजन के लिए पुलिस विभाग व क्षेत्र की जनता के प्रति आभार प्रकट किया। समारोह में सीओ कुमारी सुषमा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित तिवारी, डॉ एस कुमार, भाजपा नेता बंटी ओझा, पं अविनाश चंद्र उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव, रामेश्वर गोप, मोतीचंद प्रसाद, के के सिंह सेंगर, तारकेश्वर प्रसाद, देवेंद्र सिंह, विजय सिंह, वीरेश सिंह, सुनील पंडित, विनीत कुमार, नागेंद्र राय, देव कुमार शर्मा, योगेंद्र शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष बच्चा सिंह, मुखिया प्रतिनिधि श्याम किशोर तिवारी, बीडीसी मुकेश ओझा, डॉ वीरेंद्र प्रियदर्शी, पप्पू सिंह, श्यामा प्रसाद, अजय पंडित, अरविंद सिंह, शैलेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, विनय कुमार सिंह के अलावा पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी