- माता ने लगाई बेटे शिवम के समर्थन के लिए बिहार वासियो से गुहार
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। गुजरात के बड़ोदरा से लगभग डेढ़ हजार किमी का सफर तय कर बिहार के सारण पहुंची इंडियन आइडल के टॉप इलेवन में पहुंचे शिवम सिंह की माता डॉ माधुरी सिंह ने बिहार की मिट्टी को नमन कर बिहार वासियों से अपने बेटे शिवम सिंह का समर्थन करने की गुहार लगाई है। वे अपने मायके कोपा के बगही गांव में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। डॉ माधुरी ने बातचीत के क्रम में बताया कि शिवम के पिता डॉ अश्विनी कुमार सिंह बड़ोदरा के सियाजी राव विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में पिछले दो दशक से कार्यरत हैं। इस लिहाज से तथा वहाँ के परिवेश में पले बढ़े होने के कारण शिवम ने अपना वर्तमान पता बड़ोदरा बताया था। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी श्री भगवान सिंह कोपा के बगही में रहते हैं जबकि मेरा ससुराल खैरा थाना क्षेत्र के ककढिया में है। मैं स्व रामजी सिंह की पुत्रवधू हूँ। उन्होंने हिंदी भाषी क्षेत्र खासकर बिहार के लोगों से शिवम का सहयोग करने की गुहार लगाई। उन्होंने वादा किया कि एपिसोड में सफलता के बाद शिवम अपने घर आएगा तथा अपने शुभचिंतकों से रूबरू होगा। मौके पर मौजूद लोकगायक उदय नारायण सिंह ने कहा कि शिवम में वह काबिलियत है कि बड़े बड़ों का दांत खट्टा कर देखा। उसकी गायकी बेमिशाल है। उन्होंने खासकर भोजपुरी भाषियों से अपने माटी के लाल शिवम सिंह का समर्थन कर उसे मुकाम तक जाने की अपील की।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा