राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के दाउदपुर सिसवा खुर्द संवेदना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के परिसर में देश के प्रथम राष्ट्रपति व देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 138वी जयंती श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रचार्य मधुलिका श्रीवास्तव ने किया जबकि संचालन प्रभात कुमार ने किया। इस अवसर पर शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने राजेन्द्र बाबू के तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। साथ ही उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजेन्द्र बाबू राष्ट्रपति बनने के पूर्व और बाद मे भी सादगीपूर्ण जीवन व्यतक्ति किया। आज उनके बताए गए रास्ते पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम में शिक्षक मनोज कुमार सिंह, राजेश तिवारी समेत अन्य शिक्षकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव