राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रभार नहीं सौंपने वाले पूर्व वार्ड सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज होगी। इसको लेकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी के पास पत्र लिख प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति मांगी है। यहां बता दें कि पंचायत चुनाव हुए लगभग एक वर्ष होने जा रहा है। कई पंचायतों के पूर्व वार्ड सदस्यों द्वारा अभी तक वर्तमान वार्ड सदस्यों को प्रभार नहीं सौंपा गई है। जिससे विभिन्न वार्डों में संचालित नल जल योजना कार्य प्रभावित हो रहा है। संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव द्वारा बार- बार नोटिस किया गया है। इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं। जिसको लेकर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी के पास एक पत्र लिखकर चार पंचायतों के 13 पूर्व वार्ड सदस्यों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की अनुमति मांगी है। प्राथमिकी का पत्र निकलते ही पूर्व वार्ड सदस्यों में हड़कंप मचा हुआ है। हुस्सेपुर पंचायत के वार्ड एक की मीरा देवी, दो की तारा देवी, वार्ड पांच की ज्ञानती देवी, वार्ड सात की रीना देवी, दस के उमेश महतो, कोरेया पंचायत के वार्ड संख्या 15 गीता देवी, पैग़ा मित्र सेन के वार्ड तीन के श्री भगवान राम, छह के नंद कुमार राम, वार्ड आठ के ललन राय, दस के नूर आलम अंसारी, चौदह के दरोगा पाण्डेय, एक की सुनीता देवी, मनोरपुर झखरी पंचायत के वार्ड सात की पूजा देवी पर नोटिस हुआ है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण