राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का दो दिवसीय आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में मंगलवार व बुधवार को आयोजित होगा। इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रागिनी कुमारी ने बताया कि निदेशक सचिव बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा तरंग स्पोर्ट्स मेधा उत्सव 2022 के लिए जारी दिशानिर्देश के तहत विद्यालय स्तर व संकुल स्तर पर बालक-बालिका की प्रतियोगिता कराई जा चुकी है। मंगलवार और बुधवार को जारी शेड्यूल के अनुसार प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसके लिए खेल शिक्षकों की जिम्मेदारी तय करते हुए तैनाती की गई है। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, ऊंची कूद,और दौड़ व तेज दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। चयनित प्रतिभागी जिला और प्रमंडल स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण