राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के तेतरिया धूस गांव में शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पत्नी गुलशन खातून ने थाने में दिए आवेदन में आरोप लगायी है कि मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 7 वर्ष पहले थाना क्षेत्र के तेतरिया धूस निवासी जमनुद्दीन मियां के साथ हुई थी।शादी के बाद से ही वह शराब के नशे में मेरे साथ हमेशा गाली गलौज व मारपीट करता रहा है। इसकी शिकायत मै पहले भी थाने में कर चुकी हूँ। इसके बावजूद भी वह रात को शराब पीकर आया और मुझे शराब रखने के लिए बोला।जब मैंने शराब रखने से मना कर दिया तो मुझे बेरहमी से मारपीट कर कमरे में बंद कर केरोसिन तेल डालकर जलाने की कोशिश की गई। पुलिस ने गुलशन खातून के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रहीं है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या