राष्ट्रनायक न्यूज।
कटेया (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के इजरा में जमीनी विवाद में 6 लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस मामले में स्थानीय थाने में 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में रामदेव यादव ने आरोप लगाया है कि मेरा पोता सूरज कुमार घर के सामने वाली जमीन में सब्जी बो रहा था।उसी दौरान मेरे पट्टीदार केदार यादव सहित छह लोग लाठी डंडा व भाला लेकर आए और अपना जमीन बताकर गाली गलौज करने लगे।जब मैंने गाली देने से मना किया तो मेरे पोते को मारपीट कर जख्मी कर दिए। उसको बचाने गई मेरी बहू रमिता देवी सहित पांच लोगों के साथ मारपीट किए। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही बात बात पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। वहीं पुलिस ने रामदेव यादव के दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रहीं है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
चोरो ने प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का ताला तोड़कर हजारो रूपये के सामान की चोरी
छपरा में दोहरा हत्याकांड: गोदरेज शोरूम के संचालक अमरेन्द्र सिंह व उनके चचेरे भाई को गोली मारकर हत्या