नीरज शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। मानव क्रांति जन आंदोलन संघ के सदस्यों ने सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी से सोमवार को उनके अमनौर आवासीय परिसर में मिले।संगठन के संयोजक वीर आदित्य के नेतृत्व में आधा दर्जन सदस्यों ने सांसद से मिलकर मढौरा में चीनी मिल को पुनः स्थापित कराने की एक सूत्री मांग ज्ञापन सौंपा। इन्हने सांसद रूढ़ी से निवेदन किया कि मढौरा में तीन फैक्ट्रियां स्थापित था।जिसके सहारे सारण जिला के लाखों किसान युवा ब्यवसाइयो के घर परिवार का पोषण होता था। आज जिस प्रकार से बेरोजगारी की मार युवा झेल रहे है, परिवार को छोड़ दूसरे प्रदेश पलायन हो रहे है। अगर यह तीनों फैक्ट्रियां पुनः स्थापित हो जाय तो निशिचित रूप से यहा के लोग युवा किसान सभी गुलजार हो जायेगे।इनलोगो ने बताया कि हमलोग फैक्ट्री के लिए पद यात्रा कर पटना में कई सप्ताह तक आंदोलन पर रहा, आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। उन्हें बताया की लगातार केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री, केंद्रीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, सारण जिला के सांसद, मढ़ौरा विधायक को हम लोगो ने कई बार ज्ञापन सौपे हैं, लेकिन इसका किसी विभाग से अब तक कोई जवाब नहीं मिला। अब आपके सिवा कोई सहारा नही है। इन्हने सड़क की आवाज सदन में उठाने की अपील किया।उन्होंने सभी लोगो के बातों को गम्भीरता से सुना कहा आपलोग लगे रहिए, निश्चित रूप से चीनी मिल की समस्याओं को सदन में उठाऊंगा,उन्होंने आश्वासन दिया। इस मौके पर समाजसेवी पंकज कुमार यादव, दिलीप साह, अभिमन्यु मेहरा,रंजन साह, बादल कुमार शामिल थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव