अखिलेश्वर पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखंड के बगही ग्राम के पूर्व सब इंस्पेक्टर भगवान शंकर सिंह और श्रीमती रामावती देवी का नाती तथा डॉ माधुरी सिंह का पुत्र शिवम कुमार सिंह सोनी टेलीविजन चैनल पर चल रहे इंडियन आइडल सीजन 13 में टॉप टेन में पहुंचकर धमाल मचा रहा है। ग्राम ककढिया, थाना खैरा निवासी स्वर्गीय रामजी सिंह की पुत्रवधू डा माधुरी सिंह व डॉ अश्विनी कुमार सिंह का पुत्र शिवम संगीत मे बचपन से ही कुशाग्र रहा है। उसकी मां डॉ माधुरी सिंह सम्होता स्थित संन्यासी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई करते हुए जेपीएम कालेज छपरा से संगीत में स्नातक तथा ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा से संगीत में पीजी तथा पीएचडी किया है। उनके पिताजी एमएस यूनिवर्सिटी वडोदरा में परफॉर्म इन आर्ट के प्रोफेसर हैं|परिवार का इकलौता बेटा शिवम एम एस विश्वविद्यालय बडोदरा में बी ए. पार्ट 2 के म्यूजिक का छात्र है। वह बचपन से ही वह कई रियलिटी शो में शामिल होकर परिवार को गौरवान्वित किया है। शिवम का परिवार वड़ोदरा गुजरात में रहता है। अपने मायके पहुंची डॉ माधुरी सिंह ने मीडिया वार्ता मे बताया कि हमारे परिवार की पृष्ठभूमि संगीत की रही है। मै भी हाई स्कूल मे गीत गाती थी। शिवम बचपन से ही काफी होनहार है। वह 19 वर्ष की अवस्था में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने लोगों से अपील की कि उनका आशीर्वाद और उनका महत्वपूर्ण वोट शिवम को मिले, जिससे वह इंडियन आइडियल थर्टीन मे सफल हो सके। शिवम के मामा जी प्रभात सिंह तथा रंजीत सिंह जो दोनों शिक्षक है, ने बताया कि शिवम ने हम सभी को गौरवान्वित किया है। सभी का आशीर्वाद उसे मिल रहा है। वह निश्चित रूप से लोगों के आशीर्वाद से सीजन 13 का विजेता बनेगा। वहीं शिवम के राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना लेने पर उसके ममहर के लोग फूले नहीं समा रहे हैं। सभी उसके विजेता बनने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा