छपरा (सारण)। छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा गांव के समीप बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने ओवरटेक कर आरबीएल बैंक के मैनेजर से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. बैंक मैनेजर का नाम राहुल कुमार सिन्हा है, जो कि एकमा आरबीएल फींसर्व के मैनेजर हैं. अपराधियों ने उनसे 50000 नकद समेत लाखों रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के संबंध में बताया उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने ब्रांच से कार्य समाप्त कर छपरा के लिए लौट रहे थे. उसी बीच मुकरेरा वीआईपी चिमनी के समीप रात्रि साढ़े 8 बजे चार हथियार बंद अपराधियों ने उनको रोककर कलेक्शन किया हुआ 50,000 नगद रुपए, अंगूठी, चैन, होंडा का मोटरसाइकिल, मोबाईल तथा बैंक का चाबी छीन लिया और कोपा की तरफ फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी अपाचे बाइक पर सवार थे. इस मामले में पीड़ित बैंक कर्मी के द्वारा रिविलगंज थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी