दिघवारा (सारण)। (मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना): स्थानीय नगर पंचायत को साफ सुथरा सिंगल युज प्लास्टिक से मुक्ति और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उच्च श्रेणी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर पंचायत सभागार में वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत दिघवारा के पोषक क्षेत्र अंतर्गत 6 विद्यालय के लगभग 120 छात्र एवम छात्रा के साथ ही शहरी आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। महिलाओ और छात्र एवम छात्रा ने नगर पंचायत दिघवारा को पूर्ण रूपेण स्वच्छ बनाने, घरों से निकलने वाले कुरो कचरे को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन करने के और दिघवारा नगर को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिग मिले इन बिंदुओं को कागज और जमीन समेत हाथ पर मेंहदी लगा प्रदर्शित किया।छात्र और छात्रा अपनी चित्रकला के मध्यम से विभिन्न तरह के चित्र प्रदर्शित किए।
कार्यक्रम में ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर उनके ब्रांड एंबेसडर संबंधी मनोनयन पत्र भी प्रदान की।
कार्यक्रम के लिए विभिन्न विद्यालय के शिक्षक तारक नाथ गुप्ता विपिन बिहारी सुरेश राम के साथ ही शिक्षक विनिता कुमारी उपस्थित थे। वही कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी और स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के ब्रांड एंबेसडर सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी ने कहा कि नगर को स्वच्छ रखना नगर के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमारा नगर पंचायत साफ रहे इसके लिए सभी को समेकित प्रयास करना होगा ।कार्यकम को सफल बनाने में मुख्य रूप से नगर पंचायत कनीय अभियंता रवी रंजन गिरी प्रधान सहायक राकेश रंजन समूह संग्ठक असुतोस कुमार पप्पू समेत विभिन्न विद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्रा और महिलाए शामिल थीं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों को नगर पंचायत दिघवारा की तरफ से प्रसस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव