- वक्ताओं ने रखे अपने विचार
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सतुआ पंचायत के आनंदपुर स्थित बुद्ध निकेतन सह अंबेडकर मध्य विद्यालय में जन सुरक्षा मंच के तत्वाधान में मंगलवार को संविधान रक्षा दिवस के रुप में बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। जहाँ सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुखिया श्रवण कुमार ने कहा की मौजुदा समय में कमजोर विपक्ष होने से सत्ता निरंकुश हो गई है। फलस्वरूप आए दिन पूंजीपतियों के इशारे पर संविधान में संशोधन किया जा रहा है। जो कि देश हित में नही है। इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर एक प्लेटफार्म पर एकत्रित होकर संघर्ष करने कि आवश्यकता है। जिसकी पहल इस मंच के माध्यम से हो चुकी है।वही पूर्व मुखिया सुरेश साह ने बाबा साहब द्वारा बताए गए मार्ग ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो,संघर्ष करो’ के तहत बच्चों के अत्याधुनिक शिक्षा पर जोड़ देने कि बात कही। कार्यक्रम का संचालन बिक्रम चौधरी ने किया तथा आयोेजन बिक्रमा बौद्ध ने किया। मौके पर मुखिया अरुण दास, मुखिया प्रतिनिधी राजू शर्मा, समजसेवी रविन्द्र राम, उपेंद्र यादव, मुखिया अनिल शर्मा, धर्मेंद्र बैठा, प्रभु प्रियदर्शी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा