- इस तरह की बढ़ती घटनाओं को लेकर खाताधारक चिंतित
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। अज्ञात नंबर से मोबाइल पर कॉल आया और कुछ ही सेकेंड के बाद महिला के खाते से एक लाख रुपये गायब हो गए। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा का है। पीड़ित महिला नूरजहां आरा ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा मामले की जानकारी दी है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि मेरे मोबाईल पर अज्ञात नंबर से फोन आया और जब मैने फोन रिसीव किया तो फोन कट गया। जिसके तुरंत बाद एक ओटीपी आया और मेरे एकाउंट से दो अलग अलग किस्तों में क्रमशः 98 हजार पांच सौ और पंद्रह सौ रुपये कुल मिलाकर एक लाख रुपये कट गए। पीड़ित महिला ने बताया है कि महज 30 सेकेंड में ही यूपीआई के माध्यम से रुपये का ट्रांसफर कर लिया गया। जिसका डिटेल भी महिला द्वारा दिया गया है। इधर सिम नंबर के अज्ञात धारक एवं यूपीआई डिटेल को आधार मानकर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।मालूम हो कि इस तरह के साइबर क्राइम के दिन- प्रतिदिन बढ़ते आंकड़ो को लेकर खाताधारक अपने असुरक्षित महशुस कर रहे है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा