डेरनी(सारण)। ऋतंभरा प्रज्ञा आश्रम गायत्री शक्तिपीठ पर प्रत्येक पूर्णिमा की भांति मार्गशीर्ष पूर्णिमा के स्वर्णिम अवसर पर 12 घंटे का जप अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रातः 5 बजकर 30 मिनट से ही गुरूवंदना, मंगलाचरण, देवावाहन, कलशपूजन, स्वस्तिवाचन, किया गया। 12 घंटा तक अखंड दीप के सान्निध्य में बारी-बारी से श्रद्धालु सर्वकल्याण व आत्मपरिष्कार की भावना से निरंतर गायत्री मंत्र का जप करते रहें। 12 घंटे का जप अनुष्ठान की पूर्णाहुति सायंकाल दीपयज्ञ के साथ 7 बजकर 15 मिनट में संपन्न हुआ। विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए पूर्णिमा के अवसर पर नैष्ठिक महिला-पुरूष कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक जप किया। इस मौके पर भागीरथ कुमार, आशुतोष कुमार, नेहा कुमारी, सरिता कुमारी, ललिता देवी, धर्मेंद्र कुमार, रीता देवी, सविता देवी, लखपति देवी, सनकेशा देवी, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, मंजु देवी, कान्ति देवी, कौशल्या देवी, जयप्रकाश राय अन्य अनेक श्रद्धालू शामिल हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा