सर्द के मौसम में नवजात शिशुओं का रखे खास ख्याल: डॉ इशिका सिन्हा
स्व यदुवंशी राय निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 150 बच्चों का हुआ जांच
छपरा(सारण)। शहर से सटे मेथवलिया फोर लेन के समीप बॉम्बे स्कूल परिसर में स्व यदुवंशी राय निःशुल्क चिकित्सा शिविर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। आयोजित शिविर व जागरूकता अभियान में छपरा शहर के नगरपालिका चौक स्थित सात्विका न्यूबॉर्न एंड चाइल्ड केयर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. इशिका सिन्हा द्वारा परामर्श दिया गया। व उनके द्वारा आवश्यक दवा वितरण किया गया। डॉ इशिका सिन्हा ने बताया कि पसीना, तेज़ धूप से राहत देने के लिए ठंड का मौसम आ चुका है। यह मौसम कई चीज़ों से राहत देता, तो है वहीं सेहत का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। खासतौर पर घर के न्यू बॉर्न बेबीज़ को इस मौसम में बीमारियों से बचाने की ज़रूरत होती है, क्योंकि उन्हें ठंड जल्दी लग जाती है। इस मौके पर उमेश राय,बिट्टू राय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार, स्कूल के प्रिंसिपल व अन्य मौजूद थे।
ठंड से कैसे बचाएं बच्चों को:
डॉ इशिका ने बताया कि ऐसे कई घरेलू नुस्खे हैं, जिनकी मदद से बेबीज़ को ठंड से बचाया जा सकता हैं। आइए जानें किन बातों का ख्याल रखना ज़रूरी है?
•घर को गर्म रखने की कोशिश करें।
•बच्चे के कमरे एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें, जिससे वे प्रदूषण और धुएं से सुरक्षित रहें।
•रात में बच्चे के ऊपर कई सारे कंबल या रज़ाई न डालें। इसकी जगह कमरे को गर्म रखने की कोशिश करें और हल्का कंबल ओढ़ाएं।
•सर्दी से बच्चों को ज़ुकाम आसानी से हो सकता है। ऐसे में उनकी नाक बंद हो जाना आम है। इसके लिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार नेज़ल ड्रॉप्स ज़रूर रखें।
• बच्चे का बिस्तर गर्म रखें। उसके सोने से पहले हॉट वॉटर बॉटल रखकर बिस्तर को गर्म कर लें।
•अगर ठंड की वजह से बच्चे को पेट दर्द हो रहा है या फिर पेट साफ नहीं हो रहा है, तो अजवाइन का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
•सर्दियों में बच्चे की तेल मालिश ज़रूर करें। इसके लिए तेल को हल्का गुनगुना कर इस्तेमाल करें। इसके लिए आप नारियल तेल, सरसों का तेल, बादाम का तेल या फिर बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गर्म तेल के उपयोग से बच्चे की मांसपेशियां तो मज़बूत होंगी ही, साथ ही बच्चों का शरीर गर्म भी रहता है।
•सर्दी में भूल से भी बच्चे को ठंडी चीज़ें न खिलाएं। अगर आपका बच्चा 7 महीने से बड़ा है और वह खाना खाता है, तो उसे ठंडी चीज़े न खिलाएं। इसके अलावा उसे बासी खाना या ठंडा खाना भी न दें।
•बच्चा अगर एक साल से बड़ा है, तो उससे डॉक्टर की सलाह से दूध भी पिला सकती हैं।
• बच्चे को मौसम की हिसाब से फल और सब्ज़ियां भी दें। इससे उन्हें सर्दी में बीमारियों से लड़ने की ताक़त मिलेगी। इसके अलावा बच्चों को रोज़ाना बादाम, काजू, किशमिश भी खिला सकते हैं। बच्चे को रोज़ अंडा भी खिलाएं। अंडे से आपके बच्चे का शरीर गर्म रहेगा।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव