छपरा(सारण)। जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू एवम अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण पंडित ने परिषदन छपरा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में हर वर्ग के लोगो के बिच समानता लाने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगो को आरक्षण का लाभ देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समता मुलक समाज की स्थापना की और समाजवाद को बल प्रदान किया। किन्तु अति – पिछड़ा वर्ग के लोगो की छदम हितैषी बनी भाजपा और इसके तथाकथित नेता मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से सहमें हुए हैं और उनकी लोक कल्याणकारी नीतियों का निरर्थक विरोध करने के लिए प्रतिदिन नये – नये विफल कोशिश कर रहे हैं। अफ़सोस हैं की देश की जनता इनकी मिथ्या ब्यानबाजी से उब चुकी हैं, देश में गरीब बेरोजगारी मंदी की समस्याओ से आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये भाजपाई कभी आरक्षण के विरुद्ध ब्यानबाजी कर रहे हैं। राज्य में नगर निकाा चुनाव के लिए दिए गए आरक्षण में पूर्णतः पारदर्शिता बरती गई, किन्तु चुनाव में बाधा डालकर अति पिछड़ा वर्ग के लोगो को आरक्षण के लाभ से वंचित रखने के उद्देश से इन भाजपाईयो ने चुनाव का व्यर्थ विरोध करने का मंसूबा बना लिया हैं और जनहितकारी चुनाव को कानूनी पेंच फसाकर उसे निरंतर बाधित कर रहे हैं। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 से पंचायत एवं 2007 से नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा समाज को आरक्षण देकर सम्मान देने का कार्य किए हैं। कहा कि सर्वजन हिताय के प्रति संवेदनशील मुख्यमंत्री ने न्यालयलयो के आदेश का सम्मान करते हुए जांच आयोग का गठन कर अपनी निष्पक्षता का परिचय दिया और आयोग के त्वरित जाँच रिपोर्ट का अनुशरण करते हुए चुनाव अधिकारी ने चुनाव की नई तिथि की घोषना कर दी। इससे भाजपाईयों की हठ धर्मिता को तब कुठाराघात लगा है। ज़ब सर्वोच्य नयालय ने चुनाव को आबाध गति प्रदान की हमारी मंशा बिलकुल पारदर्शी हैं। हम समाज के हर वर्ग की हित की बात सोचते हैं। साथ ही समाज का कोई अंग यदि सहारा चाहता हैं तो उसे आवश्यक सहारा देकर उसे मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरत रहते हैं। इस मौके पर बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल, जयप्रकाश यादव, सुरेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश शर्मा,अरशद परवेज,, महेश सिंह डॉ. अशोक कुशवाहा, पशुपतिनाथ पटेल,डॉ. इंद्रकांत विश्वकर्मा,मनोज पटेल,रमेश चौरसिया,ई. प्रभास संकर,छठीलाल प्रसाद,परवेज आलम, सम्भु मांझी,रमेश किशन सिंह कुशवाहा, डॉ. फिरोज, निवर्तमान जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा