छपरा(सारण)। शहर में सभी तरह के आधुनिक सुविधाओ से युक्त एक ऐसा अस्पताल तैयार हो रहा है जहां पर एक ही छत के नीचे मरीजों को सारी सुख सुविधाएं मिल जाएंगे और उन्हें किसी भी टेस्ट के लिए शहर में नहीं जाना पड़ेगा । गुरुवार को अस्पताल की डायग्नोसिस सेंटर का उद्घाटन प्रदेश के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र राय ने किया। कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि छपरा शहर में आधुनिक सुख सुविधाओं से युक्त एक ऐसा अस्पताल तैयार हो रहा है जहां पर सारी सुख सुविधाएं एक ही जगह मिल जाएगी और मरीजों को किसी भी टेस्ट के लिए शहर में भटकना नहीं पड़ेगा। इसमें समय की बचत तो होगी ही इसके साथ ही मरीज की समय से रिपोर्ट मिल जाएगी और इससे मरीज के इलाज में काफी सहूलियत होगी। शहर में इस तरह के अस्पताल खुलने से मरीजों को काफी सहूलियत होगी। यह अस्पताल शहर के हृदय स्थल नगरपालिका चौक के पास मंत्री जितेंद्र राय के कैंपस में खोला गया है और इस अस्पताल का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। जिसमें कई बीमारी के स्पेशलिस्ट के रूप में चिकित्सक उपलब्ध होंगे इसके साथ ही यहां पर सभी तरह की जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी। जिससे सारण की जनता को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर मंत्री जितेंद्र कुमार राय, पूर्व विधान परिषद रघुवंस प्रसाद राय, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ रितेश कुमार रवि, डॉ संदीप यादव, डॉ विशाल कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ इशिका सिन्हा, रजनीश यादव, अभिषेक राय मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा