राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/नगरा (सारण)। छात्र-छात्राओं में गणित विषय के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने तथा प्रतिभा के आधार पर उन्हें प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से नगरा प्रखण्ड के बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा सारण ने आगामी 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस (22 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में विद्यालय स्तरीय गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। इस ओलंपियाड प्रतियोगिता के संयोजक व विद्यालय के गणित शिक्षक नसीम अख्तर ने कहा कि फिलहाल यह प्रतियोगिता अपने ही विद्यालय स्तर पर वर्ग नवम से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं हेतु कराई जा रही है, जो पूर्णतः निःशुल्क हैं। जिसमें विद्यालय के ही सभी शिक्षकों एवं समाज सेवियों से बहुआयामी अर्थात हर तरह से सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने ने बताया कि छात्र छात्राओं में इस प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। छात्र छात्राओं के बीच प्रतिदिन आवेदन फॉर्म वितरण कर लॉन्च के समय कतारबद्ध तरीके से जमा लेते हुए उसी समय परीक्षा का प्रवेश पत्र निर्गत कर दिया जा रहा है। हालांकि श्री अख़्तर यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष छात्र छात्राओं के बीच शिक्षकों के सहयोग से अपने विद्यालय में कराते आ रहे हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार, मेडल, सर्टिफिकेट आदि से राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर अर्थात 22 दिसम्बर 2022 को सम्मानित तो किया जाएगा। साथ में 10 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं की प्रतिभा में निखार आने के साथ अपनी मेधा का आकलन करने का मौका भी मिलता है। प्रतियोगिता के आयोजन में सभी शिक्षकों की भूमिका को निर्धारित कर दिया गया है। जिसमें अवनीश कुमार सिंह को परीक्षा नियंत्रक एवं विष्णु कुमार को उपसंयोजक बनाया गया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण