- एकमा में दो दिवसीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का समापन
छपरा (सारण)। जिले के एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान में प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव-2022 के तहत दो दिवसीय आयोजन का समापन उत्सवी माहौल में हुआ। इस दौरान एथलेटिक्स व दलीय के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पहले दिन आयोजित प्रतियोगिताओं का बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर व बीईओ रागिनी कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान बीडीओ और बीईओ ने कहा कि खेलकूद में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन की भावना का विकास होता है। इसलिए सरकार बच्चों में खेलकूद के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं। आने वाले समय में इसी खेल के मैदान में दक्ष इंडिया कार्यक्रम के तहत 30 तरह के खेलों के आयोजन कराए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रखंड क्षेत्र के कुल 11 सीआरसी के सभी प्रारंभिक व उच्च विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बीईओ रागिनी कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान अंडर 12, 14 व 17 आयु वर्ग के बालक व बालिकाओं ने भाग लिया। एथलेटिक्स के अंडर 12 आयु वर्ग कैटेगरी में 60 मीटर, 300 मीटर दौड़, लांग जम्प, लेदर डुयूज बॉल थ्रो की प्रतियोगिता हुई। वहीं अंडर 14 आयु वर्ग में 100 मीटर, 800 मीटर दौड़, हाई जम्प, लॉन्ग जम्प, बॉल थ्रो, जबकि अंडर 17 आयु वर्ग में 100 मीटर, 800 मीटर दौड़, हाई जम्प, शॉर्टपुट, लांग जम्प के अलावा कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस स्पोर्ट्स उत्सव के आयोजन में प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह, वीर बहादुर ततवां, अनीता पांडेय, उपेंद्र कुमार सिंह, संदीप कुमार, कुमार रश्मि रंजन, संजय भारती, शंकर नाथ, मनजीत तिवारी, खेल शिक्षक चंद्रमणि सिंह, मुकेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, योगेश कुमार सिंह, राजेश सिंह, राजू सिंह, सोनू कुमार सिंह, रमेश सजल, नजरे हसन, अरुण कुमार ओझा, शौकत अली अंसारी, पवन कुमार, संसाधन शिक्षक दया शंकर पांडेय, सुजीत कुमार, कमल कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, प्रो राम शंकर पांडेय, प्रशांत कुमार पांडेय, अरुण कुमार यादव, सीएचसी के डॉ संतोष कुमार, स्वास्थ्य कर्मी सिकंदर कुमार व एकमा थाना के पुलिस कर्मी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण