- तीन मोबाइल, एक बाइक के साथ एक देसी कट्टा बरामद
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियो को दाउदपुर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल एक बाइक के साथ एक देसी कट्टा को बरामद किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया की मंगलवार की देर रात करीब दो बजे दाउदपुर थाना पुलिस रात्रि गस्ती के लिए निकली थी इसी दौरान दाउदपुर थाना से पूरब छपरा-सिवान मुख्य मार्ग के एनएच 531 पर स्थित बनवार फ्लाई ओभर ब्रिज पर एक बाइक लगाकर चार अपराधी हथियार व आग्नेयास्त्र के बल पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे तभी गस्ती पुलिस की नजर उन अपराधियो पर पड़ी। पुलिस गस्ती वाहन देख अपराधी भागने लगे जिसे पुलिस ने पीछा कर चार अपराधियो को एक देसी कट्टा तीन मोबाइल और एक बाइक के साथ धर दबोचा साथ मे एक बाइक को जब्त कर लिया। गिरफ्तार अपराधियो के तलाशी व पूछताछ के दौरान रोहित कुमार के एक अपराधी के पास से एक कट्टा बरामद किया गया। पकड़े गए अपराधियो में मांझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव के प्रदीप राम पिता शिवनाथ राम,अनुज कुमार पिता राजकिशोर राम,सुरेंद्र राम पिता रामेश्वर राम तथा रोहित राम पिता राजकिशोर राम सभी चकिया के बताए जाते है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। मौके पर गस्ती दल में दरोगा बीरेंद्र सिंह समेत पुलिस बल के अन्य जवान मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी