राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के कौरू धौरू गांव में गुरुवार को एक महिला को झांसा देकर जालसाजो द्वारा 25 हज़ार रुपये ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार जालसाज अपने आपको ब्लॉक स्टाफ बता कर घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता कौरू धौरू गांव निवासी सतनारायण राम की पत्नी मधु कुमारी ने बताया कि दो आदमी बाइक पर सवार होकर पहुंचे और अपने आपको ब्लॉक का स्टाफ बताकर प्रधानमंत्री आवास पास होने की बात बताए और हाथ में पैसा लेकर फोटो खिंचाने की बात कही। महिला कल ही गाय बेची थी और वही पैसा लेकर फोटो खिंचवाने के लिए लेकर आई। जलसाजो ने हाथ में पैसा लेकर दिखा कर फोटो खिंचवाने के लिए कहा। महिला ने ज्यू ही पैसा दिखाई जालसाज फोटो लेने के साथ पैसा भी ले लिए और ब्लॉग पर आकर मिलने को कहा। जहां से ₹40 हजार मिलने की बात कही गई। महिला जब प्रखंड मुख्यालय पहुंची तो उन व्यक्तियों को न पाकर उसके होश उड़ गए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी