राष्ट्रनायक न्यूज।
जपूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL)रेल विकास लिमिटेड वी के शुक्ला,अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर- बनारस रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की । इस दौरान महाप्रबन्धक इस रेल खण्ड की संरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं, परिचालनिक सुविधाओं रख-रखाव एवं साफ-सफाई का जायजा लिया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलपथ के अनुरक्षण मानकों को बेहतर बनाने तथा रेलपथ के निकट पड़े स्क्रैप को हटाने के लिए मंडल पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। महाप्रबंधक ने पेडों की छटाई करने और रेलपथों के आसपास उग आई वनस्पतियों को साफ किए जाने के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने साथ चल रहे अधिकारियों से कार्यों की प्रगति और रेल परिचालन से संबंधित संरक्षा निरीक्षणों को बढ़ाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने उक्त रेल खण्ड के स्टेशनों पर चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं संरक्षा के मानकों के अनुरूप सम्पन्न कराने का निर्देश दिया ।
इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गोरखपुर– बनारस रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए 17:00 बजे बनारस पहुँचे। इस दौरान उन्होंने उक्त रेल खण्ड की रेल पथ, बैलास्ट प्रोफाइल , क्रासओवर लाइन,ओवर हेड ट्रैक्शन, प्लेटफार्मों के क्लियरेंस, रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस,कर्वेचर, पुल पुलिया, ब्लाक सेक्शन, कलर लाइट सिगनलों, दृश्यता बोर्डों, ट्रैक की पैकिंग/ बैलास्टिंग, सूचना/ चेतावनी बोर्ड ,पर्याप्त दूरी के मानकों, फाउलिंग मार्कों तथा समपार फाटकों के स्थान पर निर्मित अंडर-पास एवं रेल ओवर ब्रिजों की जानकारी प्राप्त की।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण