राष्ट्रनायक न्यूज।
जपूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी संख्या- 19046 से 12 एवं 10 वर्ष के दो लावारिस बच्चों को उतारकर चाइल्ड लाइन मऊ को सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या- 12562 से महिला यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर छपरा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। रेलवे सुरक्षा बल,वाराणसी सिटी द्वारा गाड़ी संख्या-05148 से यात्री का छूटा हुआ एक बैग बरामद कर वाराणसी सिटी पोस्ट पर जमा किया गया,जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया । 08 दिसम्बर, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या-20504 से यात्री का छूटा हुआ सामान बरामद कर छपरा पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया। 08 दिसम्बर, 2022 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, वाराणसी सिटी द्वारा गाड़ी संख्या-14866 से यात्री का छूटा हुआ सामान बरामद कर वाराणसी सिटी पोस्ट पर जमा किया गया, जिसे यात्री के उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा