- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के निदेशक ने मामले का किया जांच
- अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम को दूसरी बार किया गया सील
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रामबाग में अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम जीवनदान हॉस्पिटल में प्रसव के दौरान महिला की मौत मामले में शुक्रवार को केंद्रीय टीम जांच के लिए तरैया पहुंची। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के निदेशक संजय कुमार सिंह ने उक्त नर्सिंग होम का जांच किया एवं कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दें कि गत 15 अगस्त को इस निजी नर्सिंग होम में पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा मही निवासी अजय राम की 21 वर्षीय पत्नी आरती देवी की प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतिका के परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन व चिकित्सकों की टीम ने सामुदायिक भवन में चल रहे अवैध निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया था। लेकिन घटना के कुछ दिनों बाद ही पुनः सील तोड़ कर उक्त भवन में नर्सिंग होम संचालित हो रही थी। जांच के लिए पहुंचे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति के निदेशक संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त हॉस्पिटल में अनुसूचित जाति की एक महिला की प्रसव के दौरान मौत मामले में नर्सिंग होम के चिकित्सक पर 302 का मुकदमा दर्ज है। जिसकी शिकायत आयोग को भी मिली थी, जिसके बाद आयोग द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए जांच किया जा रहा है। जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी, मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बिहारी शरण, बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, सीओ अंकु गुप्ता, थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम, पीएसआई प्रवेश कुमार, समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
एसडीओ ने अवैध निजी नर्सिंग होम को दूसरी बार कराया सील:
अवध नर्सिंग होम को मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार, डीएसपी इंद्रजीत बैठा, बीडीओं कृष्ण कुमार सिंह, सीओं अंकु गुप्ता, की उपस्थिति में दूसरी बार उक्त नर्सिंग होम को सील किया गया। एसडीओ ने समुदायिक भवन को 24 घंटे के अंदर खाली करने का आदेश दिए साथ ही भवन में लगाए गए बिजली कनेक्शन के संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ से बात कर सरकारी भवन में प्राइवेट डॉक्टर का नाम का विद्युत कनेक्शन का अनुच्छेद कर कार्रवाई के आदेश दिए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी