राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रामबाग स्थित राधे कृष्णा पेट्रोल पंप का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन किया गया। तरैया स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सतीश कुमार सिंह एवं राधे कृष्णा पेट्रोलियम के डीलर रमेश राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। डीलर रमेश राय ने बताया कि सुदूर देहात क्षेत्र में एसएच 73 के किनारे खुले इस राधे कृष्णा पेट्रोलियम से किसानों, व्यवसायियों व छोटी बड़ी यात्री वाहनों को सहूलियत होगी। ग्राहकों की हर सुविधा का ख्याल रखा गया है। शाखा प्रबंधक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि राधे कृष्णा पेट्रोलियम व्यवसायिक रूप से सभी लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर डॉक्टर वकील राय, तरैया पैक्स अध्यक्ष प्रत्यूष कुमार उर्फ राहुल सिंह, पूर्व प्रमुख धर्मेंद्र राय, जगलाल राय, तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, चैनपुर मुखिया प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव, मढ़ौरा एलआईसी शाखा प्रबंधक विपिन मांझी, तरैया व्यापार मंडल अध्यक्ष ललन प्रसाद यादव, पम्प मैनेजर कुंदन कुमार, चंदन कुमार, सुजीत कुमार, विकास कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा