छपरा में अपने भाई के एनिवर्सरी पर पहुंचे भोजपुरी सिंगर की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना बीते बुधवार की रात्रि फोरलेन स्थित वास्तु विहार के समीप हुई। हालांकि गंभीर स्थिति में उसे छपरा सदर अस्पताल में लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसके मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन सहित उसके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। मृत सिंगर संतोष बेदर्दी बताया गया है, जो कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के साढा बाजार समिति मोहल्ला निवासी बहादुर शर्मा का 28 वर्षीय पुत्र है। जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह पटना में ही रहकर भोजपुरी गीत की दुनिया में अपना भाग्य आजमा रहा था। उसके द्वारा अभी तक कई सुपरहिट एल्बम भी दिये गए हैं। जिसमें 2 दिन पहले ही उसका एक एल्बम “चल गे छोरी बिंद के बाजार” रिलीज हुआ था। जबकि 3 दिन पहले “नाचतानी टाली पे” एल्बम रिलीज हुआ था। संतोष बेदर्दी उर्फ संतोष शर्मा रिविलगंज थाना क्षेत्र के अउली गांव का मूल निवासी है। घटना उस समय हुई जब वह बाइक से बाजार समिति अपने भाई के घर जा रहा था। तभी, फोरलेन पर पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से जा टकराया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस बात की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इस सूचना के बाद उसके सगे संबंधी और फैंस भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे। उस दौरान परिवार वालों के रुदन-क्रंदन से माहौल गमगीन बन गया।
ईयर फोन पर गीत सुनते बाइक चलाने के कारण हुआ हादसा
संतोष कुमार शर्मा उर्फ संतोष बेदर्दी के अभी तक दर्जनों एल्बम रिलीज हो चुके हैं, जिसमें उसके अनेक गाने सुपरहिट हैं। बाइक चलाने के क्रम में उसके द्वारा ईयर फोन लगाया गया था, जिस पर वह संगीत सुनते हुए बाइक चला रहा था। उसी क्रम में फोरलेन पर पहले से खड़ी ट्रक को जब तक वह देख पाता और कुछ समझ पाता तब तक तेज गति होने के कारण बाइक ट्रक के पीछे से जा टकराई और अस्पताल पहुंचने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव