राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार सोनपुर। रोगी को उतारकर इसुआपुर से लौट रहे एक एंबुलेंस चालक को सोनपुर थाना क्षेत्र के त्रिभुवन चौक के समीप कुछ बदमाशों ने एम्बुलेंस को रोककर मारपीट की और उसका मोबाइल छीन कर फोड़ दिया। इस घटना में उक्त एंबुलेंस का चालक का सर फट गया। इसी दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की गश्ती गाड़ी ने मारपीट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। इस मामले में उक्त एंबुलेंस चालक पटना जिला के मनेर थाना अंतर्गत महीना बगीचा के रंजीत प्रसाद के बयान पर सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सूचक ने कहा है कि वह अपने एंबुलेंस पटना से मरीज को लेकर इसुआपुर जा रहा था। वहां से लौटने के क्रम में शुक्रवार के रात्रि में सोनपुर गोविंदचक के त्रिभुवन चौक के समीप एक यात्री ने एंबुलेंस को रुकने का इशारा किया। इशारा देखकर एंबुलेंस चालक ने गाड़ी रोक दिया। चालक ने उक्त यात्री को अपने एम्बुलेंस में बैठा लिया। यात्री को पटना जाना था। इसी दौरान हाथों में रड तथा लाठी डंडा लेकर दो युवक पहुंचे और एंबुलेंस से चालक को खींचकर मारपीट करने लगे। मारपीट करने वाले युवकों का कहना था कि तुमने पैसेंजर क्यों बैठाया और उसे से कितना रुपया लिया। इस पर सूचक ने यात्री से पैसे लेने की बात से साफ इनकार किया तत्पश्चात दोनों में से एक ने उसका मोबाइल छीन कर फोड़ दिया। और लाठी डंडे से मार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस की गश्ती गाड़ी ने घटनास्थल से मारपीट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक विपिन कुमार गोविंद चक का रहने वाला है दूसरा वहां से भागने वाला पवन कुमार भी गोविंद चक का रहने वाला है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा