- लूट कांड में संलिप्त 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटी गई मोबाईल को किया गया बरामद
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला के मुफ्फसिल थानान्तर्गत 19 नवम्बर 22 को छपरा जंक्शन के पीछे वाले रास्ते से आ रहे एक यात्रि को बुढिया माई के स्थान के आस-पास 03 बाईक सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा घायल कर उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिस संबंध में वादी (घायल व्यक्ति) के फर्द ब्यान के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-842/ 22, दिनांक- 20.11. 22 धारा-394 भा0द0वि0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एवं थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना को कांड के अनुसंधान एवं त्वरित कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिया गया, जिसके आलोक में मुफ्फसिल थाना पुलिस टीम द्वारा कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य/ मानवीय सूचना के आधार पर लूट कांड में संलिप्त अभियुक्त 1. राज नंदन उर्फ मोनू, पिता- श्री ध्रुव प्रसाद, सा० दर्शन नगर सलेमपुर छपरा, थाना नगर, जिला सारण 2. मो० फैजान, पिता मो0 अलाउद्दीन, सा० छोटा तेलपा कोरार, थाना नगर, जिला सारण को लूटी गई 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों द्वारा स्वीकारोकित ब्यान में मुफ्फसिल थाना लूट कांड- 842/ 22 में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर उक्त लूट कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर छापामारी/ कार्रवाई की जा रही हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा