छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों/ अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन/ बिक्री/ भंडारण/ निर्माण/ परिवहन एवं अवैध बालू के खनन/ परिवहन/ भण्डारण आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 8 एवं 9 दिसम्बर 2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 89 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल- 1, ट्रक – 10, ट्रैक्टर- 06, मोबाईल-01, अपहृता -01, रिच- 14, मोटर- 1, झूला का पार्टस – 01 एवं 542 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया। इस दौरान मुफ्फसिल थानान्तर्गत 19 नवम्बर 2022 को हुई लूट की घटना के अप्राथमिकी अभियुक्त 1. राजनंदन उर्फ मोनु पिता श्री ध्रुव प्रसाद, सा० दर्शन नगर, सलेमपुर, थाना नगर 2. मो० फैजान, पिता मो0 अलाउद्दीन, सा० छोटा तेलपा, थाना नगर, जिला- सारण को लूटी गई 01 मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लूट के कांड का उदभेदन किया गया। पिछले 48 घंटो में 8 एवं 9 दिसम्बर 2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 15 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 2300 लीटर पाश/ अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।
अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है:
- कुल गिरफतारी: 89
- मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी: 65
- अपराध के मुख्य शीर्ष के कांडों मे गिरफतारी: 17
- जप्त शराब:- 542 लीटर
- शराब भट्ठी ध्वस्तः- 15
- अन्य जप्त/ बरामद: मोटरसाईकिल 1. ट्रक- 10 ट्रैक्टर 06,मोबाईल- 1, अपहृता- 1, रिंच- 14, मोटर- 1, झूला पार्टस- 1
- वाहन चेकिंग जूर्माना:- 90,000/- रूपया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव